खड़गे ने PM मोदी को ऐसा क्यों बोला?

Spread the love

मोदी को कुर्सी से हटाकर ही मरूंगा-खड़गे
अमित शाह का खड़गे पर निशाना
खड़गे का बयान शर्मनाक- अमित शाह
कांग्रेस में मोदी से नफ़रत और डर- शाह
खड़गे कई वर्षों तक जीवित रहें-शाह
2047 तक विकसित भारत देखें-शाह
शाह मणिपुर पर ध्यान दें- जयराम रमेश

सियासत में राजनीतिक दलों के बीच कितना भी मतभेद हो, लेकिन शायद नफ़रत का ये स्तर आपने आज से पहले नहीं देखा होगा जब एक पार्टी के अध्यक्ष यहां तक कह दें कि जब तक मैं मोदी को हरा नहीं दूंगा तब तक मरूंगा नहीं – वो भी तब जब उनकी तबीयत खराब हुई, उस वक्त भी उनके दिमाग में मोदी को हराना चल रहा था।

आप जानकर हैरान हो जाएंगे 29 सितंबर को कठुआ में खरगे जी एक रैली को संबोधित कर रहे थे। ब्लड प्रेशर लो होने की वजह से अचानक वो बहोश हो गए। हालांकि, डॉक्टर्स की टीम और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गई और इलाज के बाद वो वापस मंच पर आ गए, जिसके बाद भी उन्हें बोलने में कठिनाई हो रही थी। लेकिन मंच पर जब वो लौटे तो उन्होंने कहा कि -“मैं 83 साल का हो गया हूं, लेकिन इतना जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा रहूंगा।

मुहब्बत की दुकान चलाने का दावा करने वाली पार्टी के अध्यक्ष की मोदी के प्रति ऐसी नफ़रत जैसे उनके जीवन का अब एक मात्र लक्ष्य है – मोदी को हराना। उनकी तबीयत खराब हुई, तब भी वो मोदी को हराने के बारे में सोच रहे थे। लेकिन, इस ख़बर की जानकारी मिलते ही, प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले मल्लिकार्जुन खडगे को फोन किया, उनका हालचाल जाना और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मल्लिकार्जुन खडगे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। लेकिन उन्होंने इस बात को लेकर आपत्ति जताई, कि खडगे ने अपने स्वास्थ्य के मामले में बेवजह पीएम मोदी को घसीटा, और उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जबकि इसकी कोई ज़रूरत नहीं थी।

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट…’X’ पर लिखा—
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी ज्यादा घटिया और शर्मनाक बात कही। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए बेवजह PM मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटा और कहा कि वे PM मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे। इससे पता चलता है कि कांग्रेसियों में PM मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वो हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं। जहां तक ​​श्री खड़गे जी के स्वास्थ्य की बात है, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु और स्वस्थ रहें। वो कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखें।”

अमित शाह के इस बयान के बाद, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। बीजेपी नेताओं का कहना है, कि पीएम मोदी के लिए खडगे का बयान शर्मनाक है, जबकि पीएम मोदी ने खुद उनकी तबीयत खराब होने पर उनका हालचाल लिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *