पनवेल और छपरा के बीच वाया सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया एवं इटारसी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Spread the love

आगामी त्यौहारों में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05069/ 05070 छपरा-पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।

छपरा से  21 सितम्बर से 30 नवंबर 2024 तक (प्रत्येक शनिवार को)
पनवेल से 22 सितम्बर से 01 दिसंबर 2024 तक (प्रत्येक रविवार को)

05069 छपरा-पनवेल स्पेशल गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवंबर 2024 तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले रात्रि 22:00 पर पनवेल पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 05070 पनवेल छपरा स्पेशल ट्रेन 21 सितम्बर से 01 दिसंबर 2024 तक पनवेल से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 23:20 पर खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे छपरा पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

इस ट्रेन का ठहराव बलिया, गाजीपुर, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशन पर दिया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *